Surprise Me!

Kashi Vishwanath में Online payment का क्रेज, भक्तों ने दान का तोड़ा रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी *News

2022-12-04 342 Dailymotion

वाराणसी (Varanasi) में श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लोकार्पण के बाद से यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं अब तक यहां पर 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ा चुका है, जो किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। बात इस साल की बात करें तो 1 अप्रैल से अब तक 27 करोड़ स ज्यादा का का चढ़ावा चढ़ा है। खास बात यह कि भक्तों में डिजिटल पेमेंट का भी खूब क्रेज है, क्योंकि चढ़ावे का 30 से 40 प्रतिशत ऑनलाइन आया है।

Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Dham donation, financial year, काशी विश्वनाथ, बाबा विश्वनाथ धाम, विश्वनाथ धाम में दान, विश्वनाथ धाम में कितना दान चढ़ा, विश्वनाथ धाम में दान कैसे करें, वाराणसी,vishwanath Dham in Varanasi, online payment in Kashi Vishwanath temple, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Varanasi #KashiVishwanath